Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने साइंस कॉलेज मैदान (Science College Ground)में कृषि मेला(agricultural fair) का समापन करते हुए कहा बिलासपुर (Bilaspur)में उद्यानिकी क्षेत्र (horticulture area)के विस्तार की असीम संभावनाएं(limitless possibilities) हैं। मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Baghel)ने सरकारी बैंकों(public sector banks) से किसानों (farmers)को मुक्त हस्त(free hand) से ऋण(Loan) देने के लिए कहा। ताकि किसानों को खेती के काम में मदद मिल सके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की तरक्की का रास्ता कृषि के ही विकास से खुलेगा, यह देश का पहला राज्य है जहां धान की 23 हजार किस्में है। बिलासपुर संभाग में काली मिट्टी और पानी के कारण उद्यानिकी क्षेत्र में तरक्की की अपार संभावनाएं हैं। वे साइंस कॉलेज के मैदान में तीन दिवसीय कृषि समृद्धि मेले के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने रूस – यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, इससे राक, अमोनियम सल्फेट तथा केमिकल उर्वरक की कमी होगी, इससे निपटने गाैठानो में 16 लाख क्विंटल जैविक खाद हमारे पास उपलब्ध है। कृषि प्रदर्शनी इसलिए लगाया गया है, ताकि किसान उनकी जमीन में कौन-कौन से तत्व हैं, इसे जान सके, माइक्रो मैनेजमेंट सीख सके। सभा को प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में एस भारतीय दासन ने स्वागत भाषण दिया। किसान श्याम कश्यप ने उन्हें सब्जियों की माला पहनाई।