Harbhajan Singh Donate Salary: पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नेक पहल की है. उन्होंने ऐलान किया है कि अपनी राज्य सभा सदस्य के तौर पर मिलने वाली सैलरी को किसानों की बेटियों के लिए दान करेंगे.
राष्ट्र की बेहतरी मकसद
इसको लेकर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह अपनी सैलरी शिक्षा और किसानों की बेटियों के कल्याण के लिए दान करेंगे. उन्होंने लिखा कि राज्य सभा सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपनी सैलरी का योगदान देना चाहता हूं. मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए राजनीति में शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.
उठे थे सवाल
बता दें कि हरभजन सिंह को पंजाब (Punjab) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्य सभा सदस्य के तौर पर चुना गया तो काफी सवाल उठे थे. उनके लिए कहा गया था कि उन्होंने खुलकर किसानों का समर्थन नहीं किया.
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास
हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही कांग्रेस (congress) या फिर बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
23 खेली क्रिकेट
हरभजन सिंह का क्रिकेट का 23 साल का करियर रहा है. वह दुनिया के काफी अच्छे स्पिनर में गिने जाते हैं. उन्होंने 2011 के विश्व कप में 9 विकेट हासिल किए थे और 2007 टी-20 विश्व कप में 7 विकेट लिए.