कोंडागांव/बोरगांव । बोरगांव व इसके आसपास के क्षेत्रों में बंगाली समुदाय द्वारा पोइला वैशाख धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने जहां भगवान गणेश व लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की साथ ही अपने अपने घरों एवं दुकानों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की स्थापना कर पूजा अर्चना के साथ नए खाता पन्नों की शुरुआत की। वहीं मिष्ठान्न पकवान के साथ समाज के लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
इसी कड़ी में बोरगांव में आज बंगाली समाज के महिलाओं द्वारा बांग्ला नोवो वोर्षों पोइला बैसाख हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव की महिलाएं दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर नाच गाने के साथ सिंदूर खेलकर नव वर्ष का स्वागत किया। इस दौरान महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाते हुए पति की लंबी उम्र की दुआएं दी साथ ही गले मिलकर एवं मिठाईयां खिलाकर नववर्ष की बधाई दी। मौके पर महिलाएं रविंद्र संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए।
इस अवसर पर प्रभा सज्जल, रुणु प्रभा नंदी, सोमा दास, जयंती दास, रेखा दास, अनिमा सोम, कविता अधिकारी, सुचित्रा नंदी, रेवा नदी, स्मिता नंदी, पोली सज्जल, शंकरी दास, श्रावंती विश्वास, मंदिरा दास, बबली विश्वास, हेमा साना, दीपाली नंदी, सेफाली नंदी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहे।