बंगीय समाज के स्थापना दिवस एवं बंगाली नववर्ष समारोह में शामिल हुएसंसदीय सचिव रेखचंद जैन
1429वें बंगाली नववर्ष ( पोईला बोइसाख ) एवं बंगीय समाज के 39 वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग )रेखचंद जैन
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) । समाज के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बंगीय समाज का बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है बंगीय समाज के 39 वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की जिन उद्देश्यों से बंगीय समाज की स्थापना की गई थी आज आप सभी की एकजुटता और समाज के प्रति समर्पण देखकर लगता है की समाज के गठन का उद्देश्य सफल रहा आप सभी ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है आपके समाज के लिए जब भी जो भी सहयोग होगा उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहुंगा।
1429 वें बंगाली नववर्ष जिसे पोइला बोइसाख भी कहा जाता है की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की माता लक्ष्मी एवं माता काली से आराधना करते हैं की यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए तथा हम सभी निरोग रहें।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जगदलपुर बंगीय समाज के अध्यक्ष मनोरंजन राय,पुलक भट्टाचार्य,राणा घोष, रामप्रसाद, माणिक वेदज्ञ, अमित दास, दिलिप बनिक, नारायण चंद्र डे,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह सहित बंगीय समाज के पदाधिकारियों समेत सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।