केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के दो शीर्ष अधिकारियों से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इलाके में आरएएफ की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं, दिल्ली के एलजी ने सीएम केजरीवाल से बात की है। घायल पुलिस वालों के साथ ही आम लोगों की भी हर संभव मदद के लिए कहा है।
गृहमंत्री ने जहांगीरपुरी हिंसा के बाद पुलिस आयुक्त और विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) से बात की और सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को भी हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान हुई हिंसा से अवगत कराया। सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया है और स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी के अलावा अन्य संवेदनशील इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
हनुमान शोभायात्रा पर पथराव के बाद बवाल
पुलिस के अनुसार कुशल सिनेमा के पास शनिवार शाम करीब पौने सात बजे हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव हुआ है। उपद्रवियों ने यहां पथराव के बाद आगजनी भी की है। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से मौके पर एकत्र हुए लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कुछ गाड़ियों व दुकान को आग के हवाले भी कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों के बीच तलवार और डंडे भी भांजे गए। घटना में पुलिसकर्मी समेत दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर- दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हालात काबू में है। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी इलाके में डटे रहे और हालात का जायजा लेते रहे। घटना के बाद कई थानों से एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है। फोर्स इलाके में मार्च कर रही है। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है। पुलिस ने बताया कि पथराव रोकने पहुंचे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की है। लोगों से अपील है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न पड़ें। एक जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई थी। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं। कहा कि हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। हमारी प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है। हम लोग घायलों का आंकलन कर रहे हैं। हम लोगों से बात कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की
जहांगीरपुरी हिंसा पर सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति की अपील की है। केजरीवाल बोले, लोगों से कहना चाहता हूं कि लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है क्योंकि बिना उसके देश तरक्की नहीं कर सकता। एजेसिंया, पुलिस और दिल्ली में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है तो केंद्र सरकार दिल्ली में शांति व्यवस्था बनाए रखे।