यूक्रेन( ukraine war) जंग को 52 दिन बीत चुके हैं। इस बीच, ब्लैक सी में वॉरशिप ( warship) के बाद रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है। रूस ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन( america ukraine ) को हथियार देना बंद करे।
अमेरिका पहले ही रूस को आतंकवाद के स्पांसर करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल करने से इनकार कर चुका है। इसमें अभी उत्तर कोरिया, सीरिया, क्यूबा और ईरान शामिल हैं। व्हाइट हाउस( white house) के प्रेस( press) सचिव जेन साकी ने पिछले महीने मीडिया( media) से कहा था कि हम जमीनी कार्रवाई पर फोकस कर रहे हैं। इस लिस्ट में रूस को शामिल करने से उन देशों पर भी असर पड़ेगा जो मास्को के साथ व्यापार कर रहे हैं।
900 से अधिक नागरिकों के शव ( death (
कीव पुलिस के चीफ ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग( brifing) के दौरान कहा कि रूसी सेना के इलाके से हटने के बाद से 900 से अधिक नागरिकों के शव खोजे गए हैं। एंड्री नीबितोव ने कहा कि शवों की जांच की गई और विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक लैब( lab) भेजा गया है। नीबितोव ने यह भी कहा कि शेवचेंको गांव में कुछ लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है। वे सिविलियन्स थे और उन्हें गोली मारी गई थी।
यूक्रेन( ukraine) में 1982 नागरिक मारे गए
UN की मानवाधिकार एजेंसी( agency) ने कहा कि जंग की शुरुआत के बाद से यूक्रेन में 1982 नागरिक मारे गए हैं। इनमें 511 पुरुष, 323 महिलाएं, 34 लड़कियां और 56 लड़के शामिल हैं। वहीं, 72 बच्चे( kids) की भी मौत हुई है और 2,651 लोग घायल हो चुके है।