पैसा, लग्जरी लाइफ (Luxury Life), नई-नई जगहों पर घूमने की ख्वाहिश सभी के मन में होती है. लेकिन सभी लोगों का यह सपना पूरा नहीं होता है. कई बार तो कड़ी मेहनत और तमाम कोशिशों के बाद भी घर में पैसा (Money) नहीं टिकता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra)में कुछ ऐसे प्रभावी टिप्स (Effective Tips) बताए गए हैं, जो आपके जीवन में पैसों की तंगी ( money problem)नहीं होने देते हैं।
Read more : Vastu Tips : भूलकर भी ना लगाएं ये 5 पौधे, घर में आती है आर्थिक तंगी!
मनी प्लांट को घर की उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. वहीं व्यापार में वृद्धि के लिए दुकान के दक्षिण दिशा में गमले में मिट्टी भरकर मनी प्लांट लगाएं। मनी प्लांट ( money plant)को कभी भी कांच की बोतल में न लगाएं।
आर्थिक स्थिति( condition) बेहतर होती है
वास्तु शास्त्र में 2 ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है जो पैसों को चुंबक की तरह खींचते हैं।ये पौधें हैं क्रासुला (Crassula) और मनी प्लांट (Money Plant)।क्रासुला पौधे की पत्तियां मोटी और हरे-पीले रंग के मिश्रण के कलर की होती हैं। इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ होता है। इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
मनी प्लांट लगाना शुभ ( money plant)
वहीं मनी प्लांट लगाना भी बहुत शुभ माना गया है. मनी प्लांट अधिकांश घरों में लगा होता है लेकिन इसे लेकर की गईं कुछ गलतियों के चलते इससे होने वाला पूरा फायदा नहीं मिलता है.