Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के संवेदनशील(Sensitive) जिले बलरामपुर (Balrampur)के भुतही मोड़ (ghost turn)गांव में सड़क निर्माण करवाने के लिए प्रशासन(Administration) को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, बलरामपुर जिले के चुचुना और पुंडाग(chuchuna and pundaag) के नक्सल प्रभावित गांवों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए भूतही मोड़ गांव में सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यबल का एक शिविर स्थापित किया गया। बलरामपुर के एसपी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य को बिना बाधा के एवं सही समय पर पूरा करने के लिए 250 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। इस मानसून से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं बलरामपुर के कलेक्टर ने कहा कि भुतही मोड़ में स्थापित सुरक्षा शिविर ने क्षेत्र के लोगों और प्रशासन के अधिकारियों(administration officials) को भी सुरक्षा प्रदान (provide security)की है। अगले 15-20 दिनों में इलाके में बिजली भी पहुंच जाएगी।