जगदलपुर ऑफिस डेस्क
खैरागढ़ उपचुनाव में शानदार जीत के बाद बस्तर के प्रभारी मंत्री और राज्य में वाणिज्य कर उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने खुशी व्यक्त करते हुए इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया. जगदलपुर के राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कवासी लखमा ने कहा की खैरागढ़ उपचुनाव जीत यह साबित करता है कि वर्तमान राज्य सरकार के विकास कार्यों की वजह से हासिल हुई है.मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार मैं अनेक विकास कार्य किए यहां की जनता खुश है उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है
एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने से पहले कोई घोषणा की थी और लगभग सभी घोषणाओं पर अमल किया जा चुका है 25 सौ रुपये कुंटल में धान खरीदी हो या फिर कर्जमाफी या फिर बिजली बिल माफ करने की घोषणा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया है.किसानों के कर्ज माफी पर सरकार बनते ही 2 घंटे में फैसला लिया गया इसी लियं कहा जाता है भूपेश है तो भरोसा है
श्री लखमा ने कहा कि खैरागढ़ के लोग स्वयं चाहते थे कि उनका विधानसभा क्षेत्र जिला घोषित हो राज्य में 15 साल तक भाजपा की सरकार थी मगर रमन सिंह ने अपने इलाके के लोगो को फायदा दिलाते कवर्धा को जिला बना दिया मगर खैरागढ़ को क्यों नहीं बनाया यह साबित करता है कि खैरागढ़ के लोग भाजपा सरकार में ठगा महसूस करने लगे थे
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने भी उन्हें नकार दिया है