रायगढ़। एनएच 49 में सड़क हादसे(road accident ) कम होने का नाम नहीं ले रहे। ट्रैक्टर(tractor ) की टक्कर लगने के बाद बाइक(bike ) सवार ट्रेलर(tariller ) चक्के के नीचे आ गया। इससे उसकी मौत(death ) हो गई है। यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक कुनकुनी(kunkuni ) के पास खोरसीपाली निवासी फूलचंद पटेल पिता दशरु पटेल (42) अपनी बाइक से चपले की ओर जा रहा था, तभी यादव ढाबा के पास ट्रैक्टर ने बाइक(bike ) को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार फूलचंद सड़क(road ) किनारे खड़े ट्रेलर के नीचे जा घुसा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डॉयल 112 की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
read more : CG सड़क हादसा : तेज़ रफ़्तार हाइवा और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना(road accident )
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना(road accident ) मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इतने ही हादसे में 5376 लोग घायल हुए हैं। लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि पिछले साल की तुलना में प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु(death ) मामले में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों (injured )की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इन कारणों से हो रहे हादसे(reason )
ज्यादातर सड़क हादसे(road accident ) खराब सड़कें होना, गलत पार्किंग, ओव्हर लोड़िंग, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, नशे में वाहन चलाना, लापरवाही से गाड़ी चलाना, हिट एंड रन, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना, सड़क में मवेशी और गाड़ी में लाइट की कमी होने के कारण हुए हैं।