रायपुर।राजधानी( capital) समेत प्रदेशभर में मौसम की दो तस्वीर देखने को मिल रही है। कहीं गर्मी से लोग परेशान हैं तो कहीं पर अंधड़, बारिश से मौसम( weather) का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग( IMD) के अनुसार भीषण गर्मी के बीच सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।
मौसम ( weather)के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में मौसम मुख्यत: साफ रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस( celsius) और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ( hp chandra)ने बताया कि एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किमी. की ऊंचाई तक विस्तारित है।
न्यूनतम तापमान( temperature) में भी इजाफा
यहां न्यूनतम तापमान 24 से बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस( celsius) पहुंच चुका है, वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में दो डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव चार डिग्री सेल्सियस( celsius) का इजाफा दर्ज किया गया है।
बारिश से किसानों ( farmer)की सब्जी फसल बर्बाद ( waste)
रविवार को बस्तर में हुई बारिश से किसानों की सब्जी( vegetable) फसल बर्बाद हो गई। करीब 42 लाख का नुकसान आंका गया है। मौसम की कहर के चलते किसानों की 18 एकड़ में लगी खीरा, टमाटर व कुंदरू की फसल चौपट हो गई। तेज अंधड़ के साथ एक घंटे तक बारिश ( rainfall) रही। वहीं जमकर ओले भी गिरे।