Realme GT Neo 3 Launch Date: Realme GT Neo 3 की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया है। फोन को भारत में 29 अप्रैल 2022 की दोपहर 12.30 बेज लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट की ऑफिशियल जानकारी जारी कर दी गई है। साथ ही दावा किया गया है कि Realme GT Neo 3 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 150W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। Realme India के साईओ माधव सेठ ने बताया कि Raalme GT Neo 3 एक फिजिकल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही फोन के लॉन्च इवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यू-ट्यूब (YouTube) चैनल और कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक (Facebook) पेज से होगी।
संभावित कीमत
Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत CNY 1999 (करीब 24,000 रुपये) है। जबकि फोन के टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत CNY 2899 (करीब 34,800 रुपये) है।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जाएगा फोन MediaTek Dimensity 8100 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 12-बेस्ड Realme UI 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स काम करेगा। फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में गेमर्स के लिए खास 4D गेम वाइब्रेशन के साथ Diamond Ice Core Cooling Plus टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। फोन को अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में पेश किया गया है। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है। जबकि थिकनेस 8.2mm है