![ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, यूरिन करने उतरा था बस से नीचे](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2022/02/accident-e1645163773897-1024x516.jpg)
कोंडागांव। kondagaon news कोंडागांव से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक शहर के बीच चौराहे पर तेज रफ्तार बस ट्रैफिक सिग्नल traffic signal से जा टकराई। पुलिस police ने हादसे के बारे में बताया कि बस कोंडागांव से नारायणपुर जा रही थी. चालक नशे में होने की वजह से हादसा हुआ है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना नेशनल हाइवे 30 गांधी चौक के पास हुई है.