रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel) दिल्ली प्रवास स्थगित( cancel) हो गया है, रायपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम यथावत रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडीटोरियम( auditorium) में महोत्सव का शुभारंभ प्रातः10 बजे से होगा। यह आयोजन आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ ( chattisgarh) भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
आपको बता दे कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
हस्त कला प्रदर्शन( show)
कला एवं चित्रकला प्रतियोगिता अंतर्गत कैनवास पेंटिंग आयु वर्ग 18-30 और 30 से ऊपर, ड्राइंग सीट पर पेंटिंग आयु वर्ग 12-18 के लिए आयोजित की गई है। हस्त कला प्रदर्शन में बांस कला, छिंद कला, गोदना कला, रजवार कला, शीशल कला, माटी कला और काष्ट कला का प्रदर्शन किया जाएगा। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम ( program) अंतर्गत शाम 6 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह पर नाट्य प्रस्तुति और शाम 7 बजे से जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति होगी।
सीएम भूपेश बघेल ( chief minister ) पर्यटन और संस्कृति विभाग की समीक्षा करेंगे
मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल आज पर्यटन और संस्कृति विभाग की समीक्षा करेंगे। बैठक में दोनों विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। जारी शेड्यूल( schedule) के मुताबिक बैठक 12 बजे आयोजित की जाएगी।