TECHNOLOGY NEWS : Jeep Compass चलाने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने जीप कंपास का Night Eagle ट्रिप मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि Jeep Compass Night Eagle ट्रिम को इसलिए लॉन्च किया गया है क्योंकि कंपनी जीप कंपास पोर्टफोलियो में ग्राहकों के बढ़ती दिलचस्पी के साथ मजबूत मांग देख रही है। खासकर Trailhawk (ट्रेलहॉक) वैरिएंट के लिए, जिसका वेटिंग पीरियड अब लगभग चार महीने हो गया है। SUV के एक्सीटिरयर से लेकर इंटीयर तक को ब्लैक थीम दी गई है। इस थीम के चलते ये ज्यादा बोल्ड और अट्रैक्टिव भी नजर आ रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.95 लाख रुपए है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर कहा कि जीप कंपास पोर्टफोलियो में ग्राहकों के दिलचस्पी बढ़ रही है। Jeep Trailhawk की डिमांड में भी तेजी आई है। जिससे इसका वेटिंग पीरियड करीब 4 महीने का हो गया है।
दो इंजन ऑप्शन
इस लग्जरी SUV में ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। पहला 2.0-लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 172 kmph है। ये 0-100 km/h की स्पीड 10.82 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं, दूसरा 1.4-लीटर मल्टीएयर टर्बो पेट्रोल इंजन है, ये 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी टॉप स्पीड 161 kmph है। ये 0-100 km/h की स्पीड 10.91 सेकेंड में पकड़ लेती है।
10.1-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा
Jeep Compass Night Eagle SUV के इस ऑल-ब्लैक ट्रिम में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। कार में डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
also read : Chhattisgarh News : बीजापुर में नक्सलियों ने मचाया फिर उत्पात, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल
SUV पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश मिलेगी
जीप कम्पास Night Eagle एडिशन में पूरी तरह ब्लैक आउटर थीम दिया गया है। इसके ग्रिल, ग्रिल रिंग, 18-इंच अलॉय व्हील्स, रूफ रेल, ORVM, फॉग लैंप बेजल्स आदि पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश मिलता है। नए कंपास नाइट ईगल के इंटीरियर में पियानो ब्लैक थीम के साथ ब्लैक क्लॉथ/विनाइल सीट्स, टंगस्टन स्टिचिंग और डोर ट्रिम और आईपी के लिए ब्लैक विनाइल इन्सर्ट मिलता है।
मुकाबला
पहली बार इस SUV को 2017 में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में कई कंपनियों ने ब्लैक थीम के साथ अपनी लग्जरी मॉडल पेश किए हैं। इसमें Hyundai Tucson, Mahindra XUV700, Tata Safari, MG Hector Plus शामिल हैं। ऐसे में जीप कंपास नाइट ईगल के ब्लैक थीम वाले इस मॉडल का मुकाबला भी इन्हीं सब से होगा।