केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia)अपने दो दिवसीय राजनांदगांव प्रवास (Two day Rajnandgaon stay)पर है। इस दौरान वे केंद्र सरकार (central government)की योजनाओं की समीक्षा (Analysis)कर रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार की सुबह (Tuesday morning)बीपीओ सेंटर (BPO Center)पहुंच कर युवाओं को दिए जा रहे रोजगार संबंधित(employment related) जानकारी दी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान आज सुबह राजनांदगांव जिले के सोमनी क्षेत्र में बने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कॉल सेंटर में पहुंचकर यहां युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर की समीक्षा की। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ बीपीओ सेंटर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में स्थापित बीपीओ सेंटर एक आविष्कार है , उन्होंने कहा कि यह सेंटर ऐसी देन है जो हजारों नौजवानों के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है। ऐसी योजनाओं से हमारे छत्तीसगढ़ के नौजवानों को अपने भविष्य को बनाने नई ऊर्जा मिलेगी।
बीपीओ सेंटर में युवाओं को मिल रहे है रोजगार के अवसर को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां कार्यरत युवाओं से चर्चा की। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें बताया कि 300 युवाओं से शुरू किए गए इस बीपीओ सेंटर में वर्तमान में लगभग 1000 से अधिक युवा कार्यरत है, जिन्हें प्रतिमाह 1 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा है। बीपीओ सेंटर के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने यहां किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और केंद्र सरकार के द्वारा हर जिले में स्थापित बीपीओ सेंटर की सराहना की वहीं यहां युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर से संतुष्टि जाहिर की है।