मादा हाथी की सिकासार जलाशय मे मौत के बाद दुसरे दिन ससम्मान किया दफन पोस्ट मार्डम के बाद आई प्रारंभिक रिर्पोट मादा हाथी की मौत मुंह और मुत्राशय में संक्रमण से हुई
मैनपुर – गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र धवलपुर अंतर्गत सिकासार जलाशय के डुबान क्षेत्र में एक मादा हाथी की मंगलवार को दोपहर मौत हो गई, हाथी की मौत की खबर से पुरा वन विभाग में हडकम्प मच गया, और तत्काल मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री पैकरा गरियाबंद के डीएफओं मंयक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन घटना स्थल के लिए रवाना हुए देर रात तक घटना स्थल में वन अफसरो डटे रहे और शव परिक्षण के पश्चात पोस्ट मार्डम के बाद आज दुसरे दिन बुधवार को सुबह 08ः30 बजे के आसपास लगभग 10 फीट लंबा और चौडा गहरा गड्ढा जेसीबी मशीन के माध्यम से खोदकर हाथी के शव को ससम्मान दफन किया गया,
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री पैकरा, गरियाबंद डीएफओ मंयक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन, उपवनमंडला अधिकारी गरियाबंद मनोज चन्द्राकर, राजेन्द्र सोरी, सहायक संचालक उदंती एस.एस.नाविक, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ पंचभोई, डाॅ जोशी एंव वन परिक्षेत्र अधिकारी तथा वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी व हाथी मित्रदल के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।