Bemetara : बेमेतरा (Bemetara)के साजा विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area)के ग्राम पंचायत हथमुड़ी (Gram Panchayat Hammudi)के आश्रित ग्राम हड़सपुर (Ashrit Village Hadaspur)में एक किसान (Farmer)के द्वारा अवैध रूप (Invalid form)से पेड़ काटा (tree cut)जा रहा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को दिया गया है, वही सरपंच के द्वारा पटवारी एवं तहसीलदार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव में एक किसान ने लगभग 15 से 17 सरकारी पेड़ को अवैध रूप से काट कर बेच दिया, बता दें कि इससे पहले पंचायत के बैठक मेंं प्रस्ताव लेकर कोटवार (kotwar)के द्वारा मुनादी कराया गया था, जहां पर गांव के लोगों को बताया गया कि शासकीय पेड़ को अवैध रूप (government tree illegally)से ना काटा जाए, जिसके बावजूद गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा दबंगई (domineering)से पेड़ की कटाई कर बेचा गया।
also read : Mahasamund : पानी के लिए एक गांव से दूसरे गांव भटक रहे ग्रामीण, विभाग कहता है पानी की है पर्याप्त व्यवस्था
जिसकी शिकायत तहसीलदार को किया गया है,वही निरीक्षण के लिए तहसीलदार ने पटवारी को निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान पटवारी के द्वारा पंचनामा कर बताया गया कि जहां पर पेड़ काटा गया है वह जमीन घास जमीन है और पेड़ सरकारी है पटवारी ने गांव में निरीक्षण कर तहसीलदार को दी जानकारी, ग्रामीणों में कार्यवाही की मांग को लेकर कर आक्रोश है,आगे की कार्रवाई जारी है।