रायपुर। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से छत्तीसगढ़ को 33 अलग-अलग परियोजनाओं में 9240 करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी। इसमें राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निर्माण कार्य होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, वहीं अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। राजधानी के मेडिकल कालेज सभागार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट का निर्माण जारी है। छत्तीसगढ़ में 1,017 किलोमीटर सड़क निर्माण होना है। 9,240 करोड़ रुपये की लागत से यहां कुल 33 परियोजनाओं पर काम शुरू होगा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय घोषणाओं की इस फेहरिस्त को बड़े फैक्टर के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजनांदगांव जिले का दौरा किया था।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों के मुताबिक नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रदेशभर में 1017 करोड़ किमी. लंबाई की सड़क बनेगी। राजधानी सहित दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, अंबिकापुर, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़,जगदलपुर, मुंगेली, पत्थलगांव आदि क्षेत्रों में निर्माण कार्य होंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) के अंतर्गत 846 करोड़ रुपये की लागत से 316 किमी. रुपये का काम होगा। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के मेडिकल कालेज सभागार में सुबह 10.30 बजे से होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनेंद्रगढ़ से सूरजपुर और चिल्फी से कर्वधा तक निर्मित 500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। समारोह में नागरिक विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह, जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहेंगी।
Also Read : घर बनाने का बिगड़ेगा बजट : सीमेंट के दाम में 50 रुपये बोरी तक हो सकती है बढोतरी
ये हैं प्रमुख प्रोजेक्ट : –
1. उरगा-पत्थलगांव खंड चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना- लागत 2261 करोड़ रुपये, लंबाई- 87.55 किमी.
2.बिलासपुर-उरगा खंड- चार लेन सड़क निर्माण परियोजना-लागत 1745 करोड़ रुपये, 70.20 किमी.
3. चांपा-कोरबा-कटघोरा खंड- चार लेन उन्ना्यन परियोजना- लागत 999.97 करोड़ रुपये, 38.20 किमी.
4. अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग- दो लेन शोल्डर उन्ना्यन परियोजना-397.44 करोड़ रुपये,42.60 किमी.
5. मुंगेली से पोंडी खंड-दो लेन मय शोल्डर उन्ययन परियोजना, 286 करोड़ रुपये, 42.27 किमी.