रायपुर। मंगलवार ( tuesday ) जो हालात थे, उसके आधार पर मौसम केंद्र ने कहा है कि बुधवार को सरगुजा संभाग, बिलासपुर( bilaspur) संभाग और दुर्ग संभाग के उत्तरी भाग में (राजनांदगांव, दुर्ग, कबीरधाम और बेमेतरा) स्थित जिलों में ग्रीष्म लहर चल सकता है । राजधानी में आज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस( celsius ) तक जा सकता है। तेज गर्मी के बाद स्थानीय प्रभाव से एक-दो हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ सकती है। इसके लिए राज्य सरकार ने एडवाइजरी( advisiory) जारी की है।
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा( slow rainfall)
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भले ही प्रदेश( state) में गर्मी बढ़ी है और सूरज की तपिश बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद मौसम का मिजाज बदलने की वजह से बस्तर क्षेत्र में बुधवार ( wednesday) गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी होगी।
बिलासपुर( bilaspur) संभाग और दुर्ग ( durg)संभाग में लू की स्थिति
सरगुजा संभाग, बिलासपुर( bilaspur) संभाग और दुर्ग( durg) संभाग के राजनांदगांव, दुर्ग( durg), कबीरधाम और बेमेतरा में लू की स्थिति है।
पेट से संबंधित अनेक रोग पैदा हो सकते
पेय पदार्थों में बर्फ मिला होता है लेकिन कभी-कभी दूषित जल और सावधानियां नहीं बरतने तथा फलों के सड़े-गले होने के कारण पेट से संबंधित अनेक रोग पैदा हो सकते हैं। इन रोगों का मुख्य कारण खानपान ही है, इसलिए लोगों को गर्मियों के दौरान खानपान में विशेष सावधानी( precaution) बरतनी चाहिए।