राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 8 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है। स्कूलों में लगातार कोविड-19 के केस मिल रहे हैं ऐसे में दिल्ली सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि मास्क( mask) न पहनने पर जुर्माना और स्कूलों के लिए गाइडलाइंस ( guideline)जारी की जा सकती है।
Read more : Corona News : दिल्ली में दबे पांव आ गया कोरोना, क्या ये चौथी लहर का संकेत है?
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 7.72 फीसदी तक पहुंच गया है। 5 प्रतिशत से ऊपर का दर ही खतरनाक माना जाता है। लेकिन अभी तक राज्य सरकार( state government) ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है। लेकिन अगर संक्रमण दर लगातार बढ़ता रहा तो फिर निश्चित तौर पर नई पाबंदियों का ऐलान होगा। आज होने वाली बैठक में इन सब बातों पर विचार किया जाएगा।
मास्क( mask) पहनने को अनिवार्य कर दिया
अधिकारियों ने बताया कि डीडीएमए ने अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि स्कूल नहीं बंद होंगे लेकिन एक नए एओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) के तहत काम करेंगे। इसके बाद मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल( hospital) की तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई।
एक दिन में 632 लोग कोरोना ( corona)संक्रमित
इस साल जनवरी माह के बाद पहली बार कोरोना ( corona)संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले एक दिन में 632 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 414 मरीजों को छुट्टी दी गई। इस दौरान 14299 नमूनों की जांच में 4.42 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले। जबकि सोमवार को 7.72 फीसदी नमूने संक्रमित मिले थे।