झारखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की 660 वैकेंसी( vaccancy) भरी जा रही हैं। बता दें कि झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जनवरी से जुलाई 2021 सत्र के ब्रिज कोर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन ( notification)जारी किया गया है।
Read more : Govt job : 9,760 शिक्षकों की भर्तियां हुई शुरू, ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम से होगा सिलेक्शन, जल्द करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती ( selectiom )
इसमें आरक्षित कोटा में 194, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 65, अनुसूचित जनजाति कोटा में 133, अनुसूचित जाति कोटा में 169, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटा में 46 और पिछड़ा वर्ग के लिए 53 पद हैं।
जरूरी योग्यता( qualification)
इसके अतिरिक्त उनके पास स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना जरूरी होगा। इसके साथ ही आवेदक के पास जीएनएम, बीएससी इन नर्सिंग या बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेटों के उम्र सीमा( age limit) की गणना 1 अप्रैल 2021 से की जाएगी।
आवेदन की अंतिम तारीख ( last date)
ऑनलाइन एप्लिकेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ( candidate)4 मई तक एप्लिकेशन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन के साथ हाल का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ( photograph) अपलोड करना होगा।
परीक्षा ( exam )
परीक्षा में तीन पत्र होंगे। पहला पेपर हिंदी अंग्रेजी भाषा ज्ञान का होगा। इस पेपर में कैंडिडेट को 30% अंक लाना होगा। यह पत्र केवल क्वालीफाइंग होगा। मेरिट लिस्ट( merit list) बनाने में इस पेपर के अंक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। दूसरे पेपर की परीक्षा निर्धारित जनजाति और क्षेत्रीय भाषा का होगा इसमें भी कैंडिडेट( candidate) को 30% अंक लाना है।