राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एनआईटी दुर्गापुर( NIT durgapur) ने विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें सीनियर तकनीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लाइब्रेरी ( library)और इनफॉर्मेशन( information) असिस्टेंट समेत कई अन्य पद शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 29 अप्रैल 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट( official website) nitdgp.ac.in पर विजिट( visit) करना होगा।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, हेल्थ सेक्टर में सरकारी अफसर बनने का मौका, 600 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
योग्यता( qualification)
विभिन्न पदों के लिए 12वीं पास से लेकर आईटीआई( ITI) और ग्रेजुएशन पास की डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई है।
कैसे करें आवेदन( how to apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nitdgp.ac.in पर विजिट कर करियर सेक्शन( carrier section) पर जाना होगा। इसके बाद भर्ती के लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र जमा करना होगा और आवेदन शुल्क भरना होगा।
Read more : Govt job : 9,760 शिक्षकों की भर्तियां हुई शुरू, ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम से होगा सिलेक्शन, जल्द करें आवेदन
इन पदों पर होगी भर्ती ( selection post)
कुल 106 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें टेक्निकल असिस्टेंट के 22, सीनियर टेक्नीशियन के 12, टेक्नीशियन के 25, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन असिस्टेंट के 1, जूनियर इंजीनियर के 2, एसएएस असिस्टेंट के 1, सुपरिटेंडेंट के 4, पर्सनल असिस्टेंट के 1, स्टेनोग्राफर के 1, सीनियर असिस्टेंट के 6, जूनियर असिस्टेंट के 14, लैब अटेंडेंट के 12 और ऑफिस अटेंडेंट के 5 पद शामिल हैं।