प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. संस्कृति मंत्रालय की ओर से सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) संबोधन की जानकारी दी गई है. माना जा रहा है कि इस दिन पीएम मोदी दुनियाभर के सिख समुदाय के लोगों को खास संदेश दे सकते हैं।
Read more : WOW : ऐसी होगी संसद की नई बिल्डिंग… 10 दिसंबर को PM Modi रखेंगे आधारशिला
गुरु तेग बहादुर सिखों के 9वें गुरु थे।अमृतसर( amritsar) में जन्मे गुरु तेग बहादुर गुरु हरगोविन्द जी के पांचवें पुत्र थे।8वें गुरु हरिकृष्ण राय जी के निधन ( death)के बाद इन्हें 9वां गुरु बनाया गया था।इन्होंने आनन्दपुर साहिब का निर्माण कराया और ये वहीं रहने लगे थे।
आपाको बता दे कि संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि किले को आयोजन स्थल के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि यहीं से 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर की जान लेने का आदेश दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत ( start)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह( amit shah) बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और इसमें अन्य राज्यों के 11 मुख्यमंत्री( chief minister) और देश के प्रमुख सिख नेता शामिल होंगे। इसके अलावा 400 सिख जत्थेदारों के परिवारों को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है। इनमें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के जत्थेदारों के परिवार भी शामिल होंगे।