पंजाब के लुधियाना ( ludhiyana)से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार( tuesday) रात डेढ़ बजे के बाद की बताई जा रही है।
शुरुआती तौर पर शार्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। परिवार ने झोपड़ी में बिजली लगा रखी थी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट ( short circuit)की वजह से आग भड़की और पूरे परिवार को लील लिया। लुधियाना( ludhiyana) की डीसी सुरभि मालिक और पुलिस कमिश्नर कौस्तब शर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व फॉरेंसिक टी जांच में जुटी हैं।
परिवार( family) में सिर्फ राजेश कुमार( rajesh kumar) ही बचा
परिवार में सिर्फ राजेश कुमार ही बचा है। मंगलवार की रात वह अपने दोस्त के घर सोने चला गया था। यही वजह है कि उसकी जान बच गई। राजेश ने बताया कि पिता सुरेश कुमार कबाड़ी का काम करते थे।
इन लोगों की गई जान ( death)
सुरेश सैनी (55), रोशनी देवी (50), राखी कुमारी (15), मनीषा कुमारी (10), चंदा कुमारी (08), गीता कुमारी (06), सनी (02) की मौत हुई है। वहीं हादसे( accident) में सिर्फ राजेश कुमार ही जिंदा बचा है। ये सभी बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे।