हिंदू धर्म ( hindu dharm)ग्रंथों में दीपक को बड़ा महत्व दिया गया है. लोग पूजा-पाठ करने के दौरान दीपक जरूर जलाते हैं। सको शुभ और पवित्र तो माना ही गया है. साथ ही दीये के प्रकाश का एक अपना अलग महत्व भी है।
Read more : 9 April 2022 Vastu Tips : घर की इस दिशा में रख लें मिट्टी का घड़ा! होंगे चमत्कारी लाभ साथ ही होगा धन लाभ
आज के वास्तु टिप्स ( vastu tips) बात करेंगे दीपक को लेकर तो चलिए जानते है
नियमों के मुताबिक दीपक जलाया जाए तो सारी परेशानियां( problem) खत्म होकर घर में सुख समृद्धि तो बढ़ती ही है साथ ही सकारात्मक ऊर्जा ( positive energy) भी प्रवेश होता है, तो चलिए जानते हैं कि दीपक जलाते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इन बातों का रखें ध्यान ( precuation)
दीपक को जलाकर कहीं भी न रख दें, इसे हमेशा सही स्थान पर रखें
-दीप को जलाने के बाद हमेशा भगवान( god) की तस्वीर के सामने रखें
-अगर दीपक तेल( oil) का है तो उसे अपनी दाईं ओर रखें
-अगर दीपक घी( ghee) का है तो उसे अपने बाएं ओर ही रखें
-दीप जलाने से पहले बाती जरूर देख लें, सही बाती का इस्तेमाल( use) करना शुभ होता है
-तेल का दीपक जलाते समय बाती लाल धागे की होनी चाहिए
-घी का दीपक जलाने समय रुई की बाती ही इस्तेमाल करें
-दीप जलाते वक्त ध्यान रखें कि दीप पश्चिम दिशा में ना हो, इससे आर्थिक परेशानी( problem) होती है
-शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है