वडोदरा: देशभर में ‘बुलडोलर वाला एक्शन’ लगातार सुर्खियों में है। इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर पहुंचे हैं। गुरुवार को बोरिस जॉनसन अहमदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने साबरमती आश्रम पहुंचकर चरखा भी चलाया। ब्रिटिश पीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वडोदरा में जेसीबी प्लांट का दौरा भी किया। इस दौरान खास बात ये रही कि बोरिस जॉनसन बुलडोजर पर बैठे नजर आए।
बता दें कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ पंचमहल में जेसीबी फैक्ट्री पहुंचे थे। घूमते-घूमते बोरिस जॉनसन अचानक एक बुलडोजर पर चढ़ गए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH UK PM Boris Johnson along with Gujarat CM Bhupendra Patel visits JCB factory at Halol GIDC, Panchmahal in Gujarat
(Source: UK Pool) pic.twitter.com/Wki9PKAsDA
— ANI (@ANI) April 21, 2022
दरअसल बोरिस जॉनसन दो दिन की भारत यात्रा पर हैं। पहला दिन उन्होंने गुजरात में गुजारा है। गुजरात के वडोदरा में जॉनसन ने बुलडोजर बनाने वाली जेसीबी की एक यूनिट का दौरा किया है। बता दें कि बुलडोजर बनाने वाली कंपनी जेसीबी ब्रिटेन की है। जॉनसन ने बुलडोजर के एक प्लांट का भी उद्घाटन किया है।