गरियाबंद : गरियाबंद जिले में देवभाग विकासखंड के ग्राम पानीगांव में एक व्यक्ति द्वारा उड़ीसा निर्मित शासकीय मदिरा को लाकर बेचे जाने की सूचना आबकारी विभाग को मिली, रोड गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक उप निरीक्षक दरस राम सोनी द्वारा अपने वरिष्ठ जिला आबकारी अधिकारी को जानकारी दिया गया । अधिकारी के निर्देशानुसार आबकारी की टीम मुखबिर के बताए स्थान पानीगांव पहुंचे, जहां छापामार कार्यवाही में बड़ी मात्रा में उड़ीसा प्रांत की निर्मित शासकीय मदिरा को आरोपी के घर से बरामद किया गया। आरोपी द्वारा उड़ीसा के शराब को बेचने के उद्देश्य से घर में रखा गया था । जब आबकारी की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान पाउच में कुल 500 नग 100 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया। आरोपी ग्राम पानीगांव का ही रहने वाला है जिसपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है ।
छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने में अंतर राज्यीय शराब की तस्करी धडल्ले से चल रही है जिसकी दोनो प्रांतों के मध्य सीमा पर कोई रोकटोक नही है । जिसके चलते ही तस्कर तस्करी करने अपने मंसूबों में कामयाबी हासिल कर लेते हैं । हालांकि गस्त के दौरान इस पर कार्यवाही तो कर ली जाती है। किंतु तस्कर छत्तीसगढ़ में अन्य प्रांत की शराब को लाने में कामयाब भी हो जाते हैं।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक दरसराम सोनी के टीम मुख्य आरक्षक पुखराज शांडिल्य आरक्षक पितांबर चौधरी सैनिक पदमन साहू , महिला सैनिक रामेश्वरी साहू हेमबाई साहू एवं कामिनी सोनी वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा द्वारा किया गया।