Jagdalpur News: बस्तर पुलिस( Bastar Police)के द्वारा आपराधिक तत्वों (criminal elements)के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर (Jagdalpur in harmony)में आई०पी०एल 2022 के मैच में सट्टा खेलाने(play betting) वाले सटोरिये पर कार्यवाही(Proceeding)करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ।
also read : Jagdalpur News : बेमौसम बारिश ने सैकड़ों किसानों के खड़ी फसल को पूरी तरह से किया बर्बाद
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में किसी व्यक्तियो के द्वारा आई०पी०एल 20-20 मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर सट्टा खेलाया जा रहा है। सूचना पर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु शहर में रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर के सामने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर मौके पर मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम गौरव सिंह उर्फ जयराज सिंह निवासी छिंदगढ़ जिला सुकमा का होना जिसकी तलाशी लेने पर इसके पास 01 मोबाईल फोन जिसमें आनलाईन सट्टे की बुंकिंग किया जा रहा था एवं नगद राशि 9,000/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा – 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर मामले में गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है ।