Jagdalpur News : बेमौसम बारिश (unseasonal rain)ने सैकड़ों किसानों(hundreds of farmers) के खड़ी फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। सबसे ज्यादा प्रभावित बस्तर और बकावंड ब्लाक में हुआ है। इन इलाकों में किसानों ने फसल की कटाई (harvest harvest)शुरू ही की थी कि मौसम ने धोखा दे दिया। अचानक मौसम में आए परिवर्तन (Change)की वजह से पिछले 1सप्ताह में 3 दिनों तक जमकर बस्तर में बारिश हुई। जिसके कारण किसानों की खड़ी फसल और कटाई हुई फसल (Crop)पूरी तरह से खराब हो गई।
also read : Lakhanpur News : लखनपुर के दूरस्थ ग्राम लब्जी में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ समापन
बस्तर किसान संघ के अध्यक्ष का कहना है कि बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वहीं कोरोना काल मे वैसे भी किसान परेशान थे। अब बेमौसम बारिश से उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि लगातार 3 दिनों में हुई भारी बारिश से किसानों करीब 4 करोड़ का नुकशान हुआ है। उन्होंने किसानों की तरफ से शासन से मदद की गुहार लगाई है और मुआवजा की मांग भी की है। इधर जिला प्रशासन ने किसानों को बारिश से हुए भारी नुकसान को देखते हुए राजस्व विभाग को सर्वे के निर्देश कर दिए गए है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बस्तर और बकावंड ब्लाक के इलाकों में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा सर्वे का काम कराया जा रहा है। और BC 6/4 के तहत मुआवजा प्रकरण तैयार कर राहत देने का प्रयास भी करने की बात कही है।