Lakhanpur News : लखनपुर (Lakhanpur )क्षेत्र के ग्राम लब्जी(Gram Labji) में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण(public troubleshooting) के लिए लगा चौपाल दिन गुरुवार (Thursday)21 अप्रैल (April 21)को 10 गांव का 91 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें पीएचई विभाग (PHE Department)से 22 सहकारिता विभाग से 1 खाद्य विभाग से, 6 पंचायत विभाग से, 24 पीएमजीएसवाई विभाग से, 1 पीएमजीएसवाई विभाग से,1 जल संसाधन विभाग से, तीन विद्युत विभाग से, छह क्रेडा विभाग से, छह दूरसंचार विभाग से, 1 वन विभाग से, 4 राजस्व विभाग से, 11 शिक्षा विभाग से, 2 स्वास्थ्य विभाग से, 1 कृषि विभाग से एक जिसमें मुख्य रुप से लूनड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम जी के द्वारा कुछ आवेदन का तत्काल निराकरण किया गया। कुछ किसानों को मक्का का बीज दिया गया और विद्यार्थियों को खेल (games for students)सामग्री बैट बॉल व ड्रेस का वितरण किया गया।
10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने उपस्थित होकर अपनी समस्या की जानकारी दी और प्रीतम राम के द्वारा शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना कि विस्तार से जानकारी दी गई। हाथी प्रभावित क्षेत्र लोटा ढोढ़ी के किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए विधायक ने निर्देश दिए तथा जहां भी जल कि लाइट कि जो भी समस्या है उसे तत्काल निराकरण करने की अधिकारियों को निर्देश दिया गया। ग्राम क्योरी के लोगों के द्वारा मोबाइल एटीएम के लिए मांग किया गया जिसे जल्द से जल्द विधायक के द्वारा पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
also read : UK PM Boris Johnson का भारत दौरा, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, कल करेंगे मोदी से मुलाकात
वन एवं वन्य जीव से संबंधित विभागीय योजनाओं की वृहद स्तर पर जानकारी दी गई। जिसमें जनप्रति निधि प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, देव जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह, पैकरा जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, जनपद सीईओ अजय सिंह चौपाल के डायरेक्टर गंगाराम पैकरा पार्षद अमित बारि, रविंद्र सोनी, अनिल वर्मा, शैलेश पांडे, मकसूद हुसैन, शैलेंद्र गुप्ता, इरशाद खान जिला सचिव गप्पू खान व अपर कलेक्टर धुर्वे जिले के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।