भारतीय जुगाड़ में नंबर-1 हैं। सही में, यह लोग ‘जुगाड़’ से कुछ भी बना सकते हैं। यकीन नहीं होता, तो बिहार के इस शख्स को ही देख लीजिए, जिसने ‘ देसी जुगाड़’ से अपनी वैगनआर (Wagonr) कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक बन गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले दिवाकर ने अपनी वैगनआर को हेलीकॉप्टर में बदला है। जब वह कार का AC ठीक करवाने भागलपुर पहुंचे थे, तो उनकी अनोखी कार को देख लोगों की भीड़ उमड़ गई और फोटो खींचने से लेकर वीडियो बनाने लगी।
हेलीकॉप्टर बनाने में आया इतना खर्च
बताया गया कि शख्स ने वैगनआर को हेलीकॉप्टर की शक्ल देने के लिए करीब 3.5 लाख रुपये खर्च किए हैं। दिवाकर ने कहा- मैंने यूट्यूब पर इस तरह की गाड़ी देखी थी। वहीं से मुझे अपनी कार को हेलीकॉप्टर में बदलने का विचार आया। मैं इसको लेकर काफी उत्साहित था। इसलिए मैं मार्केट पहुंचा और सीवान में अपनी वैगनआर को मॉडिफाई करवा उसे नया लुक दिया।
लोग शादियों के लिए बुक करते हैं कार
अपनी कार की वजह से दिवाकर अपने शहर में काफी मशहूर हो चुके हैं। और हां, उनकी कार की खूब डिमांड है। दरअसल, लोग उनकी कार को शादियों के लिए बुक करते हैं, जिससे दिवाकर की कमाई भी हो जाती है। उनका कहना है कि दूल्हा-दुल्हन उनकी कार में बैठना काफी पसंद करते हैं। क्योंकि इससे उनकी शादी चर्चा का टॉपिक भी बन जाती है।
वैगनआर से बनाया देसी हेलीकॉप्टर
शौख बड़ी चीज है।#wagonr कार को हेलीकाप्टर बना डाला,हेलीकाप्टर का फील लेने के लिए।
है ना गजब का बिहार। pic.twitter.com/4vyrzDQx1m
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) April 21, 2022
शौक बड़ी चीज है!
यह वीडियो क्लिप ट्विटर @Mukesh_Journo नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- शौक बड़ी चीज है। वैगनआर (Wagonr) कार को हेलीकॉप्टर बना डाला, हेलीकॉप्टर का फील लेने के लिए। है ना गजब का बिहार। उन्होंने दावा किया कि यह मामला खगड़िया का है, जहां एक व्यक्ति ने सिवान से इस कार को मॉडिफाई करवाया है।
जब नैनो कार को बना दिया था हेलीकॉप्टर!
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बिहार के बगहा के एक शख्स ने टाटा नैनो (Tata Nano) कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया था, जिसमें कथित तौर पर 2 लाख रुपये तक का खर्च आया था। इस कार को भी लोग अपनी शादियों के लिए बुक कर रहे थे।