बीती रात में राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में कार में आग लगने से पांच लोगों की जलकर मृत्यु( death) हो गई। हादसा तेज रफ्तार कार(high speed car ) के पुलिया से टकराने के चलते हुआ। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में पति-पत्नी सहित उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर अपनी पत्नी कांति कोचर और तीन बेटियों भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर के साथ एक शादी समारोह (marriage function )में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से सभी देर रात करीब 2 बजे ऑल्टो कार में लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह क्षेत्र में ग्राम सिंगारपुर(singapur ) के पास कार में अचानक आग लग गई। इसके चलते किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
Read more : CG सड़क हादसा ब्रेकिंग : दो बाइक की आमने सामने से ज़बरदस्त भिड़ंत… 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत… 3 की हालत गंभीर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव के सिंगारपुर के पास कार दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त कोचर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पांचों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम(post mertm ) के लिए भेजा गया
ठेलकाडीह थाना पुलिस के साथ ही SDOP खैरागढ़ भी मौके पर पहुंच गए। कार में अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पांचों लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस(police ) के अनुसार, प्राथमिक जांच में ऐसा लगता है कि पुलिया से तेज रफ्तार कार टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई होगी।