संत श्री अकाल वैशाखी दी रात रायपुर राजधानी का ऐतिहासिक कार्यक्रम जो की रायपुर शहर स्थित फ़ाइव स्टार होटेल बेबीलॉन कैपिटल में 30 th April शाम 7 बजे को होने जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन हमारे कार्यक्रम के सरंरक्षक सरदार गुरुचरण होरा जी के आग्रह पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी के हाथों द्वारा किया गया सीएम सर ने कार्यक्रम में आने का पूरा आश्वासन दिया ॥ कार्यक्रम के संयोजक सरदार बंटी होरा ने पूरे कार्यक्रम के बारे मे CM साहब को विवरण दिया ॥ इस अवसर पर सरदार अरविन्दर पाल सिंह राजू , हरमिंदर सलजा, सरदार विक्की हुंडाल एवं कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोतसिंघानी उपस्थित थे ॥ CM साहब ने पूरे समाज को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।