गरियाबंद- मुड़ागांव (कोरासी)-ग्राम कोरासी के आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के एक गरीब परिवार से एस.एस. बी.पुलिस मे पोस्टिंग हो कर एक साल पन्द्रह दिन बाद गांव घर वापस आने पर ग्राम के युवा और समस्त ग्रामवासियों ने भब्य स्वागत किया।ग्राम निवासी स्व.खामसिह ध्रुव के पुत्र देवजी ध्रुव जो कि गरीब परिवार में से है और अपने महेनत और काबिलियत से पुलिस आर्मी देश सेवा के लिए प्रशिक्षण केंद्र शमशी कुल्लू जिला हिमाचल प्रदेश मे44सप्ताह का(एस.एस.बी.) सहस्त्र बल मे बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने युनिट 40वी वाहिनी पटना बिहार मे आरक्षी समान्य मे पोस्टिंग हुआ और एक वर्ष पन्द्रह दिन बाद घर आया,
जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिला और ग्रामीणों को आने के जानकारी पाते ही आरक्षी एस.एस.बी, देवजी ध्रुव के स्वागत ग्राम के प्राथमिक शाला के पास समस्त ग्रामवासी व युवा साथियों के द्वारा भब्य बेण्ड बाजा डी जे के साथ फुलमाला गुलाल पीला चावल के टिका लगा कर किया गया और नाचते वन्देमातरम जय हिन्द भारत माता की जयकारों के साथ गांव मे भब्य शोभायात्रा निकाली गई और र गांव के देवी देवताओं की आशिर्वाद लेकर गांव के गाली से होते हुए अपने घर तक ले जाया गया जहां विधवा मां ने घर के दरवाजा पर अपने बेटे देवजी के आगमन पर आरती सजाकर बेटे की आरती उतारी
वही देवजी घर पहुंचते हि अपने मां को सब से पहले माता जी को सैल्यूट किया और माता का आशीर्वाद लिया वही विधवा माता ने बेटे के कामयाबी पर गदगद हो उठी ग्रामीणो के द्वारा भब्य स्वागत पर मां की आंखों मे खुसी की आसू आ गई देवजी के बड़े भैया चुमेश्वर ध्रुव गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस आरक्षक मे पदस्थ है जिनके मार्गदर्शन मे छोटे भाई आज एक साल बाद उनको भी कामयाबी हासिल हुआ देवजी को कवर्धा पुलिस हुलसी चन्द्रवंशी, और राहुल चन्द्रवंशी ने देवजी को घर छोड़ने आया देवजी अभी अपने एक वर्ष 15 दिन बाद एक महिने के छुट्टी लेकर पहली बार घर आया
उनके आने के खुशी मे ग्राम के युवा अजय ईश्वर नोकेश वैकंट एवन हितेश द्रोण खेमू रुपेश होमेन्द्र खेमलाल दुशीयन करण गोपी लक्की झम्मन सेवकराम भारत रामसिंह पालूराम गरूड नारायण सहित ग्राम के युवा साथी और.महिलाएं बड़ी संख्या मे स्वागत की।