नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने राष्ट्रीय मीडिया को शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रस्तुति देंगे.
कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए मामलों के साथ भारत में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई और उपचाराधीन मामले बढ़कर 15,079 हो गए. आंकड़ों के मुताबिक, 33 और लोगों की मौत के साथ देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,149 हो गई है.
India reports 2,527 new COVID19 cases today; Active cases rise to 15,079
The daily positivity rate stands at 0.56% pic.twitter.com/iIRQ7CBLzn
— ANI (@ANI) April 23, 2022
दिल्ली में डरा रहे आंकड़े
इस बीच, अकेले दिल्ली ने शुक्रवार को 4.64 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,042 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए. शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कल गुरुवार को संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में केसलोड 18,72,699 है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,164 है.
अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड -19 मामलों में तेजी देखने के साथ, सक्रिय मामलों की संख्या 11 अप्रैल को 601 से बढ़कर 3,253 हो गई है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है.