Mahasamund : महासमुंद पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला (Vivek Shukla)ने हमर पुलिस हमर संग (Hummer Police Hummer Sang)के बैनर तले पूरे जिले में चलित थाने की शुरूआत की है। जिले भर के थाना प्रभारी गांव-गांव पहुंच कर आम जनता को होने वाली परेशानियों से रूबरू होंगे और ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे। लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए महासमुंद जिला पुलिस(Mahasamund District Police) यह प्रयास कर रही है ताकि ग्रामीणों और पुलिस के बीच एक समनव्य स्थापित (set up a coordinate)किया जा सके और पुलिस और आम जनता के बीच की खाई (Gap between police and general public)को खत्म किया जा सके। चलित पुलिस ग्रामीणों इलाकों (rural areas)और शहरी क्षेत्र (urban area)में होने वाले अपराध को रोकने के लिए इस अभियान की शुरूआत की है।
also read : Covid Update : कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 2500 से अधिक मामले, एक्टिव केस 15 हजार के पार
हम आपको बता दें कि महासमुंद ब्लॉक के सभी गांवों में एक-एक दिन पहुंच कर गांव के चौपाल में या पेड़ की छाव में चलित पुलिस पहुंचेगी। ग्रामीणों की समस्या सुनेगी। महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी देंगे। पढऩे बाले बालक बालिकाओं को सायबर से संबंधित अपराधों की जानकारी देगें और उससे बचने के उपाय और पुलिस किस तरह पुलिस मद्द कर सकती है इनकी जानकारी देंगे। घरेलू हिंसा सहित गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवाद को किस तरह से सुलझाना है। गांव में बढ़ते नशे की प्रवृत्तियों पर लगाम लगा कर जनता को जागरूक करेगें। गांव और शहरी क्षेत्रों में गांजा, शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाना जिला पुलिस का उद्देश्य है।