रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक ठेकेदार के घर ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और नगदी पार कर दी। ठेकेदार समेत परिवार अन्य लोग शादी में शामिल होने मध्य प्रदेश ग्वालियर गए हुए थे। सुबह पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई।
विधानसभा इलाके के रहेजा ग्रींस कालोनी में ठेकेदार रामलखन शर्मा के घर चोरी की वारदात हुई। तीन दिन पहले वे परिवार सहित शादी की रस्मों में शामिल होने ग्वालियर गए हुए थे। रविवार को सुबह पड़ोसियों की सूचना पर रामलाखन को चोरी की जानकारी हुई। मुख्य गेट से लेकर अंदर कमरों और अलमारियों के ताले टूटे पड़े थे। चोर अलमारी में रखे नकदी और सोने-चांदी जेवर समेत कुल 5 लाख का सामान चुरा ले गए।
कालोनी में सुरक्षागार्ड था मौजूद
एक दो नहीं बल्कि चार चोरों ने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस कालोनी में चोरी हुई वहां सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षागार्ड जैसे तमाम इंतजाम थे, मगर चोरी करने और बड़े आराम से फरार होने में शातिर कामयाब रहे। एक फुटेज सामने आया है जिसमें चार चोर मकान में घुसते और निकलते दिख रहे हैं। इसी के आधार पर पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है। इसमें कुछ के हाथों में लाेहे का राड भी है।
वारदात का तरीका
वारदात के तरीके से बाहरी गैंग पर पुलिस से आशंका जताई है। मध्यप्रदेश के धार के पत्थर गैंग इस तरह से वारदात करता है। ये गैंग आउटर की कालोनियों और सूने मकानों को अपना निशाना बनाते हैं। घटना वाले दिन शाम से ही संबंधित कालोनियों के आस-पास रहते हैं। आधी रात को हाथों में पत्थर लेकर निकलते हैं। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अलग-अलग रास्तों से ट्रेन के माध्यम से वापस चले जाते हैं। करीब दो साल पहले भी पत्थर गिरोह ने रायपुर में 30 से ज्यादा चोरियां की थी।