Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)कम ही समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। अभिनेत्री (Actress)ने भले ही कुछ ही फिल्मों (movies)में काम किया हो, लेकिन एक्ट्रेस (actress)ने अपने अभिनय (acting)के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। कम समय में भी शोहरत हासिल करने वाली जान्हवी कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर (share videos)करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाम से जुड़ा मजेदार किस्सा (funny story)साझा किया है।
एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपने नाम को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। हाल ही में हुई एक बातचीत में बताया कि पिता निर्माता बोनी कपूर और मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म जुदाई के पहले से ही यह नाम पसंद था। उन्होंने यह भी बताया कि उनका नाम जान्हवी रखने की एक वजह यह भी थी कि उनकी मां को इस नाम का पवित्रता मतलब पवित्रता पता था। इंटरव्यू में बात करते हुए जान्हवी ने कहा है, “नहीं, मेरा नाम जुदाई में उर्मिला के चरित्र के नाम पर नहीं रखा गया था। मुझे लगता है कि मेरे माता- पिता को इस फिल्म के पहले से ही यह नाम पसंद आया था।
also read : Bollywood News : फैन ने अनुष्का शर्मा के साथ बैठकर देखा पूरा IPL मैच, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि माँ इस नाम को इसलिए भी पसंद करती थी कि क्योंकि इसका अर्थ पवित्रता था। इस दौरान यह सवाल पूछे जाने कि लोग कहते हैं कि आप अपनी मां की याद दिलाती हैं, पर अभिनेत्री ने कहा कि अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि मैं उन्हें अपनी माँ की याद दिलाती हूँ। अपने पिता के एकल माता-पिता होने के बारे में बोलते हुए, जान्हवी ने कहा कि यह उनके लिए नया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वह ‘हमारे लिए किसी और चीज से ज्यादा दोस्त बन गए हैं।’ जान्हवी ने यह भी कहा कि उनका रिश्ता पहले अधिक ईमानदार और पारदर्शी हो गया है।
1997 में रिलीज हुई जुदाई का निर्देशन राज कंवर ने किया था। इसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर, कादर खान, फरीदा जलाल, जॉनी लीवर, परेश रावल, उपासना सिंह और सईद जाफरी अहम भूमिका में थे। यह फिल्म साल 1994 में आई तेलुगु फिल्म सुभलग्नम की रीमेक थी। फिल्म में अनिल ने राज वर्मा का किरदार निभाया, तो वहीं श्रीदेवी को काजल जैन वर्मा के रूप में दिखाया गया, जबकि उर्मिला ने जान्हवी साहनी वर्मा की भूमिका निभाई थी।