रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज रायपुर, धमतरी, कांकेर और बालोद जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Read more : CM BHUPESH BHAGEL ने दिए निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करे
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री( chief minister) राजधानी रायपुर में पूर्वान्ह 11 बजे प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति सरोवर में आयोजित अखिल भारतीय प्रशासनिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे विधानसभा हेलीपेड से दोपहर 12.05 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.40 बजे कांकेर जिले के चारामा पहुंचेंगे, जहां वे राजीव मितान क्लब एवं महिला शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे वहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 2.25 बजे बालोद जिले के गुंडरदेही पहुंचेंगे, जहां वे साहू सदन में तहसील स्तरीय मां कर्मा महोत्सव में शामिल होंगे।
देवांगन समाज ( dewangan)के 57वां वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.25 बजे गुण्डरदेही हेलीपेड से प्रस्थान कर शाम 3.45 बजे धमतरी जिले के कुरूद तहसील के ग्राम सेमरा (सी) पहुंचेंगे, जहां वे देवांगन समाज के 57वां वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। वे शाम 4.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वहां से प्रस्थान कर 5 बजे रायपुर पहुंचेगे। श्री बघेल शाम 7 बजे नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसार्ट में एनडीटीव्ही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे रात्रि 8.30 बजे कार द्वारा साईंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां वे गुरू तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती (शताब्दी समारोह) में शामिल होंगे।