गरियाबंद- आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र में शराब तस्करों की धर पकड़ को भ्रमण कर रही थी। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली इन दो जगहो पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है आबकारी विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश पर कार्यवाही करते हुए ग्राम उरमाल थाना देवभोग में सोबन पाड़े के मकान की तलाशी ली जाने पर आरोपी के कब्जे से 33 बल्क लिटर एवं ग्राम जंगलधवलपुर मनोज कुमार बघेल के कब्जे से 10 बल्क लीटर कुल 43 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1)क,धारा34(2) ,59(क)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में आज जेल भेजा गया l
जप्त मदिरा की मात्रा–43 बल्क लीटर हाथभट्टी कच्ची महुआ शराब
– धारा 34(1 )क ,धारा 34(2) एवं 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत
कार्यवाही में ये रहे उपस्थितः आबकारी उप निरीक्षक विजयेन्द्र कुमार ,दरसराम सोनी मुख्य आरक्षक पुखराज शांडिल्य , अनिल सिंह,आरक्षक, चन्दे लाल गायकवाड, पीतांबर चौधरी, सैनिक पदमन साहू , मिथिलेश सिन्हा, महिला सैनिक रामेश्वरी साहू हेमबाई साहू एवं कामिनी सोनी वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा , कुलेश्वर निषाद द्वारा किया गया।
आरोपी (1)आरोपी सोबन पाड़े पिता रामप्रसाद जाति कुम्हार उम्र 42 वर्ष साकिन उरमाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ.ग.)
(2) मनोज कुमार बघेल पिता प्रेमलाल बघेल जाति गाड़ा उम्र 38 वर्ष साकिन जंगलधवलपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद ( छ.ग) l