गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में अलग- अलग जगह से कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने तस्करी के मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई की है.
बता दें कि, पुलिस ने अब तक की गांजा तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग- अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर 4 करोड़ से अधिक का गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी को जब्त किया है. इसी क्रम में थाना मरवाही द्वारा कारीआम आरटीओ बेरियर के पास वाहनों की तलाशी लेकर पूछताछ कर तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम को वाहन में सीमेंट डस्ट भरा दिखाई दिया, जिसे हटाने पर अंदर अलग-अलग बोरियों में गांजा पाया गया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन 12 चक्का ट्रक क्रमांक OD-19-K-2300 और उसमें भरे 20 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया. जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 16 लाख आंकी जा रही है.
इसी प्रकार थाना पेंण्ड्रा में भी मुखबिर की सूचना पर आरोपी ग्राम कुदरी बस स्टैंड के पास मेन रोड में वाहन क्रमांक CG-10-BE-0258 में गांजा रखकर परिवहन करते हुए पाया गया. आरोपी के पास से 2 क्विंटल गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे समेत वाहन की कीमत 45 लाख रुपये आंकी जा रही है.
वहीं थाना मरवाही में मुखबिर की सूचना पर वाहन टाटा क्रमांक CG-10-AG-7450 में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए दांनीकुडी के मंगुरदा तिराहे में घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 10 किलो गांजा सीट के नीचे रखा पाया गया.आरोपियों के पास से गांजा समेत तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी जा रही है.
जानकारी के अनुसार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के नेतृत्व में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन मे अलग-अलग कुल तीन प्रकरणों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 4 करोड़ 67 लाख 77 हजार रुपये का गांजा, वाहन और मोबाइल जब्त कर तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की है.