छत्तीसगढ़ प्रदेश हॉकी संघ की 14वीं वार्षिक आम सभा एवं चुनाव कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा भी शामिल हुए। इस अवसर पर हॉकी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की गई।
हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश हॉकी संघ के कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा एवं 14वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन राजनांदगांव शहर के अवाना होटल में किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव एवं अब्जर्वर गुरुचरण सिंह होरा, महापौर हेमा देशमुख, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में हॉकी संघ से जुड़े सदस्य गण शामिल हुए।
कार्यक्रम के अवसर पर हाल ही में संपन्न हुए प्रदेश हॉकी संघ के चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. रविशंकर, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह भाटिया, एम.वाई. कुरैशी, विनीता नवघरेक्ष मंजुला बिस्वास, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गोपेश्वर कहारा, राजेश मंडावी ,वर्षा शर्मा, कोषाध्यक्ष रीना बोरकर, आशा थामास, कार्यकारी सदस्य नीलम चंद जैन, अमिताभ मानिकपुरी, गजेंद्र शर्मा, अंसार अहमद, नवीन मसीह के निर्वाचन की रिटर्निंग ऑफिसर गुणेंद्र कुलत ने विधिवत घोषणा की। इस अवसर पर ऑब्जर्वर एवं ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने लगातार काम कर रहे हैं और कई घोषणाएं भी कर रहे हैं। बैठक को गुरुचरण सिंह होरा ने संबोधित किया, वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी सौंपा । इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी ना हो इसको लेकर खेल विभाग और सरकार के बीच ओलंपिक संघ सेतु का काम कर रहा है।