वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय शेयर बाजार(share market ) ने लगभग 190 मल्टीबैगर स्टॉक दिए है. वहीं, बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में लगभग 90 मल्टीबैगर स्टॉक उभर कर सामने आए हैं।इन्ही मल्टीबैगर स्टॉक(multibagger stock ) में से एक है राधिका ज्वेलटेक। पिछले एक साल में राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमत 15.30 रुपये से बढ़कर 178.10 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गई है
read more : Multibagger Stock : मिठास घोल रहा है यह शुगर स्टॉक, सालभर में 440 फीसदी चढ़ा
पिछले एक महीने में 15 फीसदी की तेजी
राधिका ज्वेलटेक के शेयर की कीमत लगभग ₹132 से बढ़कर ₹178 हो गई है जो 2022 में लगभग 35 प्रतिशत की वृद्धि है. पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर ज्वेलरी स्टॉक (jewellery stock )लगभग ₹86 से ₹178 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में 110 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसी तरह पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹15.30 (23 अप्रैल 2021 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर ₹178.10 के स्तर (22 अप्रैल 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) पर पहुंच गया है जो पिछले एक साल में लगभग 1050 प्रतिशत की वृद्धि है।
1 लाख का बना 11 लाख
किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक((multibaggerstock ) में 1 लाख रुपया का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज 1.15 लाख रुपया हो जाता। अगर किसी निवेशक(invest ) ने साल 2021 के अंत में इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपया आज 1.35 लाख रुपया हो जाता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपया आज 2.10 लाख हो जाता।