आपने बहुत सी बारात देखी होंगी… लेकिन भैया, सोशल मीडिया पर एक ऐसी बारात का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे- जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं! जी हां, गर्मी के मौसम में खूब शादियां होती हैं। ऐसे में बारातियों को ठंडा-ठंडा कूल रखने का यह जुगाड़ इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, बारात में डांस करते हुए खूब पसीने आते हैं, इस कारण कई रिश्तेदार और मेहमान तो डांस से बचते हैं। लेकिन दद्दा अब बारात में बैंड़-बाजा, घोड़ा और लाइटों के बीच एक कूलर भी देखने को मिल सकता है, जो नाचने के दौरान बारातियों को ठंडक देगा।
क्या है वायरल वीडियो में?
इस 14 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि बारात धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। लोग जोश से नाच रहे हैं। खूब सारी रोशनी है, और बारातियों भी फूल जोश में नजर आ रहे हैं। वहीं रिक्शे पर एक कूलर भी है, जो बारातियों के साथ-साथ चल रहा है। इसी के सामने बारात में शामिल दूल्हे के दोस्त, रिश्तेदार आदि नाच रहे हैं। सही में, बहुत से लोगों ने तो बारातियों को गर्मी से बचाने का यह जुगाड़ पहली बार देखा है। बता दें, जनरेटर से इस कूलर को चालू कर बारातियों को हवा की गई, जिससे बाराती गर्मी में डांस करने से परहेज ना करें!
मध्यप्रदेश का है यह मामला
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गजब का दृश्य मध्य प्रदेश में देखने को मिला। जहां मगंलवार को टीकमगढ़ के अस्पताल चौराहा से गुजरी इस बारात का किसी ने वीडियो बना लिया, और ‘कूलर वाली बारात’ के नाम से सोशल मीडिया पर फैला दिया। हालांकि, बारात किस शहर-कस्बे की थी, दूल्हे का नाम क्या था आदि जानकारियां सामने नहीं आई हैं। लेकिन बारात में कूलर का इस्तेमाल जरूर चर्चा का विषय बन चुका है। बताया गया कि इन दिनों टीकमगढ़ का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री तक पहुंच गया।
यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है?
— Mandar (@mandar199325) April 22, 2022