Bemetara News : हर साल विश्व मलेरिया दिवस (world malaria day)मनाया जाता है इस वर्ष इनका आयोजन थीम नवचार के माध्यम से वैश्विक मलेरिया रोक के बोझ को कम करें और जीवन बचाएं(Reduce the burden of global malaria prevention and save lives with ideas) पर आधारित है इस अवसर पर आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य (chief medical health)अधिकारी ने समस्त केंद्रों संस्थाओं में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य (Objective) मलेरिया जैसे जानलेवा बीमारी (life-threatening illness)के नियंत्रण रोकथाम व उपचार (prevention and treatment)के माध्यम से जन जागरूकता (public awareness)फैलाना है।
इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज सोनवानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया मलेरिया बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है मलेरिया बीमारी के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द ,सिर दर्द ,उल्टी इत्यादि इन लक्षणों से पीड़ित मरीजों का तत्काल जांच कराने सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निशुल्क जांच कराया जा रहा है