रायपुर। सीएम भूपेश बघेल( CM Bhupesh Baghel) आज राजस्व विभाग की बैठक लेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 1 बजे रखी गई है। बैठक में विभागीय मंत्री और आला-अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) कोरोना संक्रमण( corona virus) की दर कम होते ही कोरोना प्रतिबंधों में लापरवाही से प्रतिबंध फिर लौट आए हैं। सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग (distancing) नियम का पालन करने की हिदायत दी गई है।
मुख्यमंत्री( chief minister) ने दो दिन पहले ही दिए थे संकेत
शनिवार ( saturday)को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) ने कोरोना के नए खतरे पर पूछे गए एक सवाल पर इस तरह के प्रतिबंधों के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था, हम लोग सोच रहे थे कि तीसरी लहर समाप्त हो गई। दिल्ली में केस बढ़े हैं। वहां प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए हैं। मध्य प्रदेश से भी ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं। हम लाेग भी इस पर विचार करेंगे।