Chhattisgarh News : लखनपुर थाना क्षेत्र (Lakhanpur police station area)अंतर्गत अमेरा खदान (amera mine)सहित क्षेत्र के आसपास एरिया में अवैध कोयला खनन (illegal coal mining) का कारोबार वर्षों से फूल फल रहा था। इसकी शिकायत (Complaint ) क्षेत्र के लोगों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को किए जाने के पश्चात पुलिस प्रशासन के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कई बार अवैध कोयले (illegal coal) कारोबारियों (businessmen)के ऊपर कार्यवाही किया गया तथा संबंधित जगह को जेसीबी से पटवाया भी जा चुका है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के अवैध कारोबारियों के द्वारा अवैध कोयले उत्खनन पर लगाम नहीं लग रहा थी। लेकिन लखनपुर थाना क्षेत्र में नए थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोबिनसन गुड़िया के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही किया जा रही है।
also read : Rajnandgaon News : बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुलडोजर चलवा कर कांग्रेसियों ने किया
पूर्व में पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध कोयले कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही किए जाने के पश्चात भी कोयले उत्खनन बंद करने का नाम नहीं ले रहा था। जिसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन को मिलने के पश्चात अवैध कोयला उत्खनन एवं परिवहन के सूचना प्राप्त होने पर 26/4 /2022 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चेन्नई नदी के किनारे अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर भंडारण किया हुआ कोयले को मोटरसाइकिल में लोड कर रहे थे जिसकी सूचना प्राप्त कर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ क्षेत्र में घेराबंदी कर दबिश दिया गया इस मौके पर कोयले से लोड मोटरसाइकिल चालक तथा अन्य श्रमिक अंधेरे का फायदा उठाते हुए तथा नदी के रास्ते उबड़ खाबड़ एरिया में भागने में सफल हुए इस दौरान एक संदेही भोले राजवाड़े सोमेश्वर राजवाड़े उम्र 28 वर्ष ग्राम पंचायत परसोडीकला निवासी को धर दबोचा गया। जिसके साथ 7 मोटरसाइकिल जो कोयले से लोड था इस दौरान आरोपी भोले राजवाड़े के विरुद्ध अपराध क्रमांक 85/ 2022 धारा 379 34 भादवी एवं खान और खनिज नियम एवं विकास अधिनियम 1957 की धारा 21(1) के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।