Dhamtari News : शिक्षा स्तर (education level)को बेहतर बनाने हाई स्कूल। हायर सेकेंडरी स्कूल (high school higher secondary school)के विद्यार्थियों(students) को बेहतर भविष्य चुनने एक कार्यशाला का आयोजन (organize workshop)विकासखंड शिक्षा अधिकारी(education Officer) द्वारा धमतरी मराठा मंगल भवन(Dhamtari Maratha Mangal Bhavan) में रखा गया। जिसमें धमतरी जिले के तमाम स्कूल के 9वी और 12वीं के स्कूली बच्चों को बेहतर भविष्य चुनने कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मार्गदर्शन के लिए डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक (Arpita Pathak)और नगर निगम आयुक्त मनीष मिश्रा (Manish Mishra)को मुख्य मार्ग दर्शन (main road)हेतु आमंत्रित किया गया।
also read : Chhattisgarh News : नींबू के दाम 20 वर्षों में सबसे तेज
जहां आयुक्त महोदय ने बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन दिया जहां बच्चों को बताया कि वह 11वीं में कौन सा विषय लें जिससे भविष्य में क्या बने वहीं रुचि अनुसार विषय लेने की बातें कही गई। ताकि आपका भविष्य बेहतर हो सके वही आने वाले समय में रेगुलर रूप से कार्यशाला न होकर कैरियर काउंसलिंग के लिए भी इसका आयोजन किया जाएगा। जहां बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें मार्गदर्शन किया जाएगा ताकि उनका एम उनका फोकस क्लियर हो और एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सके।