महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में नौकरी का शानदार मौका आया है। मंगलवार यानी आज से 3137 फीमेल हेल्थ वर्कर की भर्ती शुरू हो रही है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड, (GPSSB) ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Read more : Govt Job News : सुनहरा मौका, अमूल ने अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
एप्लिकेशन फीस( application fees)
जनरल कैंडिडेट एप्लिकेशन ( candidate application) के तौर पर 112 रुपए देने होंगे जिनमें से 12 रुपए पोस्टल फीस शामिल हैं। SC/ST/PWD कैंडिडेट को किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी।
एलिजिबिलिटी और सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
ऐसे कैंडिडेट( candidate ) जो कि मान्यताप्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय ग्रेजुएट कर चुके हैं तो आप इन पदों पर अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि, कैंडिडेट के पास बेसिक ट्रेनिंग कोर्स (NMC, कंप्यूटर नॉलेज) होना चाहिए।
Official website ( ऑफिशियल)
ऐसे कैंडिडेट जिनकी योग्यता नोटिफिकेशन https://gpssb.gujarat.gov.in/advertisement-list.htm में बताये गए विवरण के अनुसार हो वे इस हेल्थ वर्कर पोस्ट के लिए आवेदन कर सकती हैं। कैंडिडेट को ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा